चटक धूप खिलते ही मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली ठंड से राहत
पोखरी,। क्षेत्र में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक हुई बारिश तथा मोहनखाल और तुंगनाथ की चोटियों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई थी। हालांकि लंबे समय बाद, सितंबर माह के बाद हुई इस बारिश से लोगों को कोहरे, धूल और प्रदूषण से राहत मिली है।
बारिश किसानों के लिए भी लाभकारी साबित हुई है। गेहूं, जौ, सरसों सहित साग-सब्जियों की मुरझाई फसलों को इस वर्षा से नया जीवन मिला है, जिससे काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं। बुधवार दोपहर बाद क्षेत्र में चटक धूप खिलते ही मौसम सुहावना हो गया। ठंड से राहत पाने के लिए लोग खुले स्थानों, आंगनों और घरों की छतों पर बैठकर खुशनुमा धूप का आनंद लेते नजर आए। धूप निकलने से दिनचर्या भी धीरे-धीरे सामान्य होती दिखाई दी।