Mon. Dec 23rd, 2024

आप प्रदेश प्रभारी ने अट्ठारह सौ लोगों को दिलाई आप की सदस्यता 

सदस्यता कार्यक्रम में महिलाओं,युवाओ ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

मुजाहिद अली
सितारगंज। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने शक्ति फार्म में भारी संख्या में युवाओं और महिलाओं को आप की सदस्यता ग्रहण कराई है विधानसभा प्रभारी अजय जायसवाल के नेतृत्व में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सितारगंज नगर अध्यक्ष ताबिर मलिक सैकड़ों युवाओं के साथ कारो द्वारा जुलूस की शक्ल में सितारगंज से शक्तिफार्म कार्यक्रम स्थल पहुंचे।जहां प्रदेश प्रभारी ने सेकड़ो युवाओं को आप पार्टी के सदस्यता दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी अजय जयसवाल ने कहा कि आज का युवा आम आदमी पार्टी के साथ है उन्होंने मंच से युवाओं में जोश भरते हुए विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय मंडल
जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सतवंत सिंह बागी, आप नगर अध्यक्ष ताबिर यूथ ब्लॉक अध्यक्ष जीम अहमद, उपाध्यक्ष सुबी मलिक, मीडिया प्रभारी मो इमरान, नफ़ीस, नूर हसन,मो सादिक,मंदीप सिंह मन्नी, अम्बा प्रसाद,विशालश्रीवास्तव ,गुरविंदर सिंह,तस्लीम खान रिहान खान बिलाल उर्फ़ गोलू हासिम अली दिलशाद अंसारी आसिफ अंसारी तौसीफ कुरैशी असरफ पेंटर फ़िरसत हुसैन सोनी खान फिरोज खान शबुद्दीम सोहिल खान सुदानशु तस्लीम आदति आरिस रज़ा मो अफजाल सुजाता जैनुद्दीन खान योगेन्द्र चंदन मुजाहिद अली सुधीर साकिब अली इमरान शाह अरमान अंसारी राजा हालदार मिथुन पहाड़ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

प्रदेश में आ रही है आपकी सरकार : मोहनिया

सितारगंज।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार द्वारा किये गए कार्यो को गिनाया और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी 2022 के चुनाव को लेकर जोश भरा। प्रभारी ने कहा आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी 50 प्लस सीटे जीतकर विधानसभा जाएगी और आगामी 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद उत्तराखंड की जनता को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ़्त देने का आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद सबसे पहले मुफ्त बिजली देने का काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *