Mon. Dec 23rd, 2024

गुलदार की खाल व 3 दांत के साथ दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

हिमानी बोहरा

भवाली। उत्तराखंड एसटीएफ और भवाली कोतवाली पुलिस टीम ने भवाली वन प्रभाग के अंदर मारे गए एक गुलदार की खाल व उसके दांतों के साथ दो वन्य जीव अंग तस्करों को गिरफ्तार किया। शनिवार शाम से दोनों आरोपियों से भवाली कोतवाली में पूछताछ जारी है। आरोपियों ने बताया कि वे इस गुलदार को तकरीबन एक साल पहले भवाली वन प्रभाग के जंगल में फंदा लगाकर फंसाया गया था और बाद में उसका गला धारदार हथियार से काट कर मार दिया गया। दोनों को भवाली के टीवी सेनीटोरियम के नजदीक से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बरामद खाल की लम्बाई करीब 7 फीट व चौड़ाई करीब 4 फीट है। गुलदार शेड्यूल विलुप्त प्राय: 1 के वन्य जीवों सूची में आता है इसलिए आरोपियों के खिलाफ थाना भवाली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह यह गुलदार की खाल भवाली वन प्रभाग से लेकर आये थे।

एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि कुमाऊं के जंगलों में वन्य जीव जंतुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। जिस पर सीओ एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में टीम द्वारा एक गुलदार की खाल व 3 दांत के साथ दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं भवाली कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अनिल कुमार जोशी और विनोद कुमार आर्य नाम बताए हैं। 40 वर्षीय अनिल जोशी श्यामखेत भवाली और 31 वर्षीय विनोद कुमार आर्य गौलापार के कालीपुर का देने वाला है। उनके हवाले से बरामद हुई ऑल्टो कार UK 04N7620 को सीज कर दिया गया है।
इस दौरान एसटीएफ और भवाली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम में एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, हे का प्रकाश चंद्र भगत, कांस्टेबल प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, रियाज अख्तर, गुणवंत सिंह, नवीन कुमार, थाना भवाली के एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा, अजय कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *