Thu. Dec 26th, 2024

बैडमिंटन से उत्तराखंड का नाम देश और दुनिया में ऊंचा हुआः डीजीपी

हरिद्वार, आजखबर। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि खेल देश को समृद्ध और विकसित दिखाने का एक माध्यम है। वर्तमान में भारत ने बैडमिंटन में एक अलग मुकाम हासिल किया है। बैडमिंटन खेल से उत्तराखंड का नाम देश और विश्व में ऊंचा हुआ। उत्तराखंड ने लक्ष्य सेन जैसा वैश्विक खिलाड़ी देश को दिया है। यह बातें डीजीपी ने 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सिटी कॉम्लेक्स हरिद्वार में उद्घाटन के दौरान कही।
बुधवार को डीजीपी ने रिबन काट कर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चैधरी ने किया। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप 31 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर पांडेय ने डीजीपी अशोक कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बैडमिंटन के प्रति इनका लगाव अद्भुत है। इनके इसी लगाव और बैडमिंटन एसोसिएशन को सहयोग के कारण उत्तराखंड में विश्व स्तरीय खिलाड़ी उभर कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *