Wed. Dec 25th, 2024

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालकों को दवा वितरण किया

टिहरी, तहसील धनोल्टी क्षेत्र में 19 व 20 अगस्त, को आयी आपदा से निजात दिलाने हेतु क्षेत्र में जिलाधिकारी टिहरी गढ़‌वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्ग दर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जोरो पर गतिमान है। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में आपदा से निपटने एवं पुर्ननिर्माण व अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जा रहें है, इसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में 20 अगस्त को कुमाल्डा एवं आसपास के क्षेत्र में विभागीय टीम राजकीय पशु चिकित्सालय सत्यो द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर  आपदा राहत कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुए नदी क्षेत्र के आसपास चरते पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, 21 अगस्त को टीम द्घारा चिपल्टी (तौल्या काटल) एवं ग्वाङ क्षेत्र में दैवीय आपदा में हुई पशु हानि का विवरण एकत्रित किया गया एवं दवा वितरित की गई, 22 को टीम द्घारा सीतापुर क्षेत्र में जाकर हुई पशु हानि का आकलन किया गया एवं क्षेत्र के पशुपालको को दवा वितरित की गई, 23 को टीम द्घारा क्षेत्र पंचायत जौनपुर कि ग्राम पंचायत भवन कुमाल्डा के सभागार में बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया।
24 अगस्त को टीम द्वारा सीतापुर, कोकलियाल गाँव  भरवाकाटल आदि गांवों में जाकर आपदा राहत कार्य एवं दवा वितरण कार्य, 25 को टीम ने ग्वाल्गीडाण्डा, चिफल्टी तौल्याकाटल एवं सौदणा क्षेत्र में दवा वितरण कार्य, पशुधन हानि का आँकलन एवं आपदा में मृत पशुओं का विवरण एकत्रित करना एवं दवा आदि का छिड़काव, 26 को शैलेन्द्र सिंह चैहानध् प्र० प्र०अ० द्वारा आयोजित विधिक सेवा सिविर ग्राम पुजार गाँव (सत्यों) में प्रतिभाग किया गया एवं टीम के अन्य सदस्यों द्घारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों में सहयोग किया गया तथा 27 अगस्त को धर्मवीर सिंह द्घारा रगड़ गांव क्षेत्र में देवीय आपदा से हुई हानि का आकलन कर दवा वितरण कार्य तथा टीम के अन्य सदस्य द्घारा कुमाल्डा में राहत कार्य एवं दवा वितरण कार्य किये गये।तहसील धनोल्टी क्षेत्र में 19 व 20 अगस्त, को आयी आपदा से निजात दिलाने हेतु क्षेत्र में जिलाधिकारी टिहरी गढ़‌वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्ग दर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जोरो पर गतिमान है। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में आपदा से निपटने एवं पुर्ननिर्माण व अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जा रहें है, इसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा
आपदाग्रस्त क्षेत्र में 20 अगस्त को कुमाल्डा एवं आसपास के क्षेत्र में विभागीय टीम राजकीय पशु चिकित्सालय सत्यो द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर  आपदा राहत कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुए नदी क्षेत्र के आसपास चरते पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, 21 अगस्त को टीम द्घारा चिपल्टी   (तौल्या काटल) एवं ग्वाङ क्षेत्र में दैवीय आपदा में हुई पशु हानि का विवरण एकत्रित किया गया एवं दवा वितरित की गई, 22 को टीम द्घारा सीतापुर क्षेत्र में जाकर हुई पशु हानि का आकलन किया गया एवं क्षेत्र के पशुपालको को दवा वितरित की गई, 23 को टीम द्घारा क्षेत्र पंचायत जौनपुर कि ग्राम पंचायत भवन कुमाल्डा के सभागार में बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। 24 अगस्त को टीम द्वारा सीतापुर, श्कोकलियाल गाँव भरवाकाटल आदि गांवों में जाकर आपदा राहत कार्य एवं दवा वितरण कार्य, 25 को टीम ने ग्वाल्गीडाण्डा, चिफल्टी तौल्याकाटल एवं सौदणा क्षेत्र में दवा वितरण कार्य, पशुधन हानि का आँकलन एवं आपदा में मृत पशुओं का विवरण एकत्रित करना एवं दवा आदि का छिड़काव, 26 को शैलेन्द्र सिंह चैहान प्र० प्र०अ० द्वारा आयोजित विधिक सेवा सिविर ग्राम पुजार गाँव (सत्यों) में प्रतिभाग किया गया एवं टीम के अन्य सदस्यों द्घारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों में सहयोग किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *