नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का आंदोलन जारी
ऋषिकेश श्यामपुर में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का आंदोलन जारी है। 10वें दिन कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने शराब माफियाओं, स्मैक तस्करी, मैच बेटिंग, सट्टा आदि पर कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को श्यामपुर हाट बाजार में जनप्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल सिंह खरोला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र गैरोला ने धरने को समर्थन दिया। खरोला ने कहा कि शराब व स्मैक तस्करी जैसी बुराइयों के चलते क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर नशा तस्करी से संबंधित तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में एडवोकेट सतेंद्र सिंह पंवार, देवी प्रसाद व्यास, मनोज गुसाईं, विजयपाल सिंह रावत, सोहन सिंह रौतेला, धर्मपाल जेठुड़ी, अनिल पुंडीर, दिनेश पंवार, अनिल रतूड़ी, गजेंद्र सिंह, योगराज दत्त नौटियाल, शिव प्रसाद डोभाल उपस्थित रहे।