जन्माष्टमी उत्सव के सफल आयोजन पर दी बधाई
रूद्रप्रयाग: अग्स्त्यमुनि में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम एवम् झांकी के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात बैठक आहूत की गई। जिसमें आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। गत वर्ष की तरह इस बार और भव्य रूप से अग्स्त्यमुनि में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम एवम् झांकी का आयोजन किया गया। इसमें भारी भीड़ ने भक्तिमय होकर इसका आनंद लिया। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने भविष्य में इस कार्यक्रम एवम् अन्य कार्यक्रमों को और अधिक भव्य रूप से करवाने का संकल्प लिया। बैठक में आयोजन समिति के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर सजवान व विक्की आनंद, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, पहल समिति अध्यक्ष बल्दीप कंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रताप सिंह रावत, नीरज नेगी, सचिन माहेश्वरी, अमित लिंगवाल, प्रदीप जिरवाण, उमा कैंतुरा, विनीता रौतेला, मनीष बिष्ट, संदीप नेगी, हिमांशु भट्ट, व्यापार संघ मंत्री त्रिभुवन नेगी, राम लीला कमेटी अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, हेमंत फर्सवान, अजय, संदीप, सुमित सजवान, अखिलेश गोस्वामी, हरी नेगी, राकेश, सुनील पधान, उत्तम नेगी, जितेंद्र रावत, विक्की रावत, भावना ज्वैलर्स, रौथान डीजे, सुनील राणा आदि उपस्थित रहे।