स्टोन क्रेशर कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी और सामान लूटा
हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों के हौसलें कितने बुलन्द हो चुके है इसकी बानगी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर में सामने आयी है। यहंा हथियारबंद बदमाशों द्वारा स्टोन क्रेशर में धावा बोलते हुए कर्मचारियों को बंधक बनाकर हजारों की नगदी व अन्य सामान लूट लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर के साझीदार सतीश कुमार निवासी हिसार हरियाणा ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाश उनके महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में बीती रात करीब 11 बजे घुस आए। इसके बाद उन्होंने क्रेशर पर मौजूद दोनों कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 हजार की नकदी, एलसीडी, कर्मचारियों के मोबाइल फोन व हजारों की कीमत का अन्य सामान लूट लिया। बताया कि बदमाश सुबह पांच बजे तक वहां रहे और इस दौरान उन्होने जमकर तोडफोड़ भी की। मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।