ओलंपस हाई के टॉपर्स को एलआईसी ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित
देहरादून । ओलंपस हाई के छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला, प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा मल्ला, वाइस प्रिंसिपल और समन्वयकों द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।
पुरस्कार वितरण की शुरुआत देवी दुर्गा के आह्वान और स्कूल क्वायर द्वारा एक मधुर गीत श्काम बड़ाश् के साथ हुई। गीत ने श्रम की गरिमा और जीवन में दृढ़ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान एलआईसी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने वर्ष 2022 के लिए ओलंपस हाई के प्लेग्रुप से 12वीं कक्षा तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये।
सभा को संबोधित करते हुए, ब्रांच मैनेजर इनचार्ज विजय कुमार वर्मा और सीनियर बिज़नेस एसोसिएट संजय सेठी ने छात्रों को उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कड़ी मेहनत करने, भविष्य में बेहतर परिणाम के लिए प्रयास करने और स्कूल के इतिहास में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका और दोस्तों की सही संगति पर भी प्रकाश डाला जो खुशी और सफलता प्राप्त करने में एक मार्गदर्शक शक्ति हैं।
कार्यक्रम का समापन डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला के भाषण के साथ हुआ जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आगे संबोधित करते हुए, उन्होंने बताया कि ओलंपस हाई के छात्रों की सफलता का राज़ अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों का एकीकृत प्रयास है। कार्यक्रम में एलआईसी ऑफ इंडिया की तरफ से ब्रांच मैनेजर सेल्स नारायण सिंह नेगी और ममता रावत भी मौजूद रहे।