Thu. Dec 26th, 2024

भाजपा राज में मठ मंदिरों से किया जा रहा खिलवाड़ः नेगी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि यूं तो 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की मान्यता देश व विदेश के श्रद्धालु में अगाड है परंतु भाजपा राज में इस धाम में जो परंपराएं हैं उनको तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। श्री नेगी ने कहा कि जहां केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में किसी भी प्रकार की फोटो खींचना प्रबंधित है वही बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा स्वयं को मंदिर व परंपराओं से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हुए खुलेआम गर्भ ग्रह में सोने की परत चढ़ी फोटो को वायरल किया जा रहा है जो सरासर केदारनाथ की परंपराओं के विपरीत है उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सरकार में बैठे लोग आंख मूंदकर नजरें फेरे हुए हैं और धर्म का झूठा चोला ओढ़कर जनता को बेवकूफ बनाते हैं उन्होंने कहा कि नियम कायदे भाजपा सरकार में सिर्फ जनता पर लागू किए जाते हैं मगर इनके लोगों को हर क्षेत्र में खुली छूट है चाहे फिर मठ मंदिरों के नाम पर भ्रष्टाचार करने की हो या फिर मंदिरों के लिए बनाई गई परंपराओं को तोड़ने की बात उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में श्री केदारनाथ धाम के लिए बनाई गई गोपनीयता को तार-तार किया जा रहा है जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ बहुत बड़ा धोखा है उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इस प्रकरण पर  उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए और और इस प्रकार केदारनाथ के गर्भ गृह की फोटो खींचने वालों पर कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तारी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *