प्रदेश के छोटे उद्यमियों को ब्रांड बना रहा मॉल ऑफ देहरादून
देहरादून। उत्तराखंड के छोटे और स्थानीय उद्यमियों को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए मॉल ऑफ देहरादून ने एक नई पहल की है। उत्तराखंड के सबसे बड़े शॉपिंग डेस्टिनेशन मॉल आफ देहरादून ने नमकवाली और बीरेडी हार्वेस्टर को अपने यहां मंच प्रदान किया। जिससे उनका ब्रांड नई ऊंचाइयों को छू सके। नमकवाली ने शार्क टैंक इंडिया पर अपने अनूठे स्वस्थ फ्लेवर वाले नमक को राष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश किया था। नमकवाली हिमालयी गांवों से शहरी लोगों तक उत्पाद को पहुँचाता है। पहाड़ी संस्कृति में गहराई से जड़ें जमाए हुए एक ब्रांड के रूप में, नमकवाली उत्तराखंड के गाँवों की मेहनती महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक उत्पादों को बेचने और पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देती है।