Wed. Dec 25th, 2024

नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत परवल गांव के समीप नदी किनारे प्लाटिंग में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है। मृतक के सिर चोट और कई घावों के निशान मिले है। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह परवल गांव के पास नदी किनारे प्लाटिंग में एक व्यक्ति का का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और और डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट की टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।
टीम द्वारा जांच पड़ताल करने पर मृतक के सिर पर कई चोट के कई निशान मिले और सड़क पर खून पड़ा मिला। घटना स्थल की जांच के दौरान मृतक के सिर के पास एक ईंट भी मिली है। घटना के बाद पुलिस एसपी सिटी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और मृतक व्यक्ति मजदूर प्रतीत हो रहा। शव के पास एक ईंट बरामद हुई है। जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ईंट से मारकर व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *