Mon. Dec 23rd, 2024

प्रशासन ने की छापेमारी, एक्सपायरी डेट का सामान किया नष्ट

चमोली,। त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने राजस्व, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और पुलिस टीम के साथ थराली बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई की दुकानों में दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर मिठाई का निरीक्षण करने के साथ ही एक्सपायरी डेट के सामानों का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई के एक गोदाम से बिना एक्सपायरी डेट की रखी कुल 56 किलो मिठाइयों को जब्त कर नष्ट करने के निर्देश नगर पंचायत थराली को दिए. इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यापारी एक्सपायरी डेट का कोई भी समान ग्राहको को न बेचे। उन्होंने मटन व्यावसायियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी. दुकानों में गंदगी और साफ सफाई न होने पर मटन व्यवसायियों के भी चालान काटे। वहीं बाजार क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे व्यापारियों को लाइसेंस जारी होने तक पटाखे न बेचने की हिदायत दी। बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे कुल 2 व्यापारियों के चालान काटे गए। पूरे बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 16 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 9000 रुपये की चालानी राशि वसूली गयी। हालांकि अब खाद्य आपूति विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की नजरों से एक्सपायरी डेट की मिठाइयां इतने समय तक कैसे बची रही।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार थराली दिगंबर नेगी, नायब तहसीलदार अक्षय पंकज, कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थराली अगवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गौरव सिसोदिया समेत पशुपालन विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *