Mon. Dec 23rd, 2024

मसूरी में सुबह बाहर निकलते ही लोगों का जाम से हुआ सामना

oplus_1024

मसूरी। शहर में गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज मंगलवार सुबह लोग बहुत परेशान रहे। दरअसल मसूरी में पिक्चर पैलेस चौक के पास लंबे समय से सीवेज लाइन की समस्या बनी हुई थी। इसको ठीक करने को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश के बाद गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा देर रात काम शुरू किया गया। पिक्चर पैलेस चौक पर नई सीवरेज लाइन डालने के लिये जेसीबी के माध्यम से सड़क को खोदा गया। नई सीवरेज लाइन बिछाई गई, परन्तु खुदी हुई सड़क को मिट्टी डाल कर भर दिया और उस पर पानी का छिड़काव कर दिया गया, जिससे धूल ना उड़े। सुबह के समय जब लोग इस सड़क पर निकले तो उनको इतनी परेशानी झेलनी पड़ी कि वो जल संस्थान को कोसने लगे। मंगलवार सुबह सड़क पर आवाजाही शुरू होते ही गीली मिट्टी और गड्ढा होने के कारण कई दोपहिया वाहन अनियत्रित होकर गिर गए। इससे कुछ लोग चोटिल हुए। एक बजरी से भरी जीप भी सड़क में किये गए गड्ढे में धंस गई। इससे सड़क पर वाहनों का भारी जाम लग गया। सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। स्कूली बच्चे भी स्कूल देरी से पहुंचे।
 स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर बजरी और पत्थर डाल कर जीप को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जाम में फंसे लोगों द्वारा खुद ही जाम को खुलवाने को लेकर मोर्चा संभाला गया, जिसके बाद जाम को खोला जा सका। लोगों की मानें तो गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी और ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। उनको लोगों की परेशानी से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिक्चर पैलेस चौक में पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन और मुख्य चौक पर बने सीवरेज चेंबर के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
इसकी शिकायत लोगों द्वारा मसूरी में जिलाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द सीवरेज लाइन और चौंबर को ठीक करने के निर्देश दिये थे। सोमवार को देर रात को गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सीवरेज लाइन ओर चौंबर को ठीक करने के लिये पिक्चर पैलेस चौक के बीचों बीच खुदाई की गई। सीवरेज लाइन डाल दी, परन्तु सड़क को ठीक नहीं किया। खुदी हुई सड़क को मिट्टी से भर दिया। इस कारण सुबह के समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड लोगों ने लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि देर रात्रि को मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर सीवरेज लाइन और चौंबर बनाने को लेकर सड़क को खोदा गया था। देर रात को उसमें मिट्टी डालकर भर गया था, परंतु मिट्टी गीली होने के कारण एक जीप सुबह के समय उसमें फंस गई। इस वजह से जाम लग गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तत्काल गीली मिट्टी पर बजरी और पत्थर डालकर सड़क को ठीक किया गया। इसके बाद यातायात को सुचारू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर रात तक सीवरेज लाइन और चौंबर बनाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद सड़क को पूरी तरीके से ठीक कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को दिक्कत ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *