Mon. Dec 23rd, 2024

आम आदमी पार्टी ने दी इगास पर्व की बधाई

देहरादून,। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सांय 6 बजे घंटाघर स्थित पर्वतीय गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश वासियों को राज्य के लोक पर्व ईगास बग्वाल (बूढ़ी दिवाली) की बधाई दी। ओएनजीसी चौराहे में एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए केवल दीप प्रज्वलित करके सादे कार्यक्रम से ईगास की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार अब तक हर मोर्चे पर असफल रही है। अभी प्रदेश अल्मोड़ा बस हादसे से ऊबर नहीं पाया था कि राजधानी में अर्ध रात्रि को लोक पर्व ईगास के दिन दूसरा हादसा हो गया।सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर सरकार केवल ढोल पीट रही है।जबकि सड़कों पर लगे अधिकांश सी सी टी वी कैमरे तक खराब पड़े हैं। अगर बच्चों से भरी गाड़ी को किसी चौराहों में रोक कर पूछताछ की गई होती तो शायद दुर्घटना को टाला जा सकता था। महानगर अध्यक्ष शरद जैन, महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री महानगर महासचिव जितेन पंत,कोषाध्यक्ष वीर सिंह,सचिव चौधरी रविन्द्र,हरि सिमरन, सुशील सैनी, सी पी सिंह,प्रकाश शर्मा, मुकुल बिड़ला,तारा दत्त डंगवाल, शुभम कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *