Tue. Dec 24th, 2024

उत्तराखंड जनजातीय खेल महोत्सव में जनजातीय एथलीटों का जलवा

देहरादून,। जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड जनजातीय खेल महोत्सव के दूसरे संस्करण का आज पीआरडी ग्राउंड, ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून में समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजपुर खजान दास उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया। तीन दिवसीय इस आयोजन में कई खेल श्रेणियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और उल्लेखनीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन हुआ। ओवरऑल चौंपियन ट्रॉफी एटीएस लाखामंडल ने जीती, जबकि उपविजेता ट्रॉफी राजकीय बालिका जनजाति छात्रावास धनपऊ और द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी राजकीय जनजाति छात्रावास काशीपुर को प्रदान की गई।
डिस्कस थ्रो सीनियर गर्ल्स केटेगरी में आईटीआई खटीमा की राजनंदिनी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आईटीआई खटीमा की साक्षी दूसरे और एटीएस लाखामंडल की अदिति तीसरे स्थान पर रहीं। शॉटपुट सीनियर गर्ल्स केटेगरी में राजनंदिनी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए फिर से पहला स्थान हासिल किया, जबकि साक्षी दूसरे और एटीएस लाखामंडल की कुसम तीसरे स्थान पर रहीं। लॉन्ग जम्प सीनियर बॉयज़ केटेगरी में हॉस्टल काशीपुर के विकास राणा ने प्रथम, हॉस्टल काशीपुर के विकास ने द्वितीय व आईटीआई गूलरभोज के जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में आईटीआई चकराता विजयी रहा।
रिले रेस 4Û100 मीटर सीनियर बॉयज़ केटेगरी में हॉस्टल काशीपुर ने प्रथम, आईटीआई गूलरभोज ने द्वितीय व आईटीआई चकराता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ सीनियर बॉयज़ केटेगरी में आईटीआई चकराता के रविन्द्र विजेता रहे, जबकि हॉस्टल काशीपुर के देव सिंह दूसरे व हॉस्टल काशीपुर के वंश तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बॉयज़ केटेगरी में हॉस्टल काशीपुर के विकास ने प्रथम, मुनस्यारी के सुंदर ने द्वितीय व एटीएस त्यूणी के नरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 गर्ल्स केटेगरी में 800 मीटर दौड़ में लंगापोखरी की अंशिका ने बाजी मारी, जबकि एटीएस लाखामंडल की रितिका व आरुषि क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ अंडर 16 गर्ल्स केटेगरी में भी एटीएस लाखामंडल की आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रितिका दूसरे और एटीएस लांगापोखरी की आयुषी तीसरे स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़ जूनियर गर्ल्स केटेगरी में गूलरभोज की अनीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि धनपो छात्रावास की प्रियांशी तोमर दूसरे और एटीएस लाखामंडल की आरुषि तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ जूनियर गर्ल्स केटेगरी में आरुषि ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चरचुम की ज्योति दूसरे और एटीएस लाखामंडल की रितिका तीसरे स्थान पर रहीं। वॉलीबॉल सीनियर बॉयज़ केटेगरी में काशीपुर विजेता बना, जबकि आईटीआई खटीमा उपविजेता रहा। चेस सीनियर बॉयज़ व गर्ल्स केटेगरी में एटीएस लंगापोखरी की आकांक्षा व आईटीआई गूलरभोज के हिमांशु ने क्रमशरू प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चेस जूनियर गर्ल्स व बॉयज केटेगरी में एटीएस लंगापोखरी की सीमा व एटीएस खटीमा के गीतेश ने क्रमश प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान राजपुर विधायक खजान दास ने प्रतिभागियों और आयोजक टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, इस आयोजन ने न केवल हमारे आदिवासी युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को उजागर किया है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर किया है। प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया समर्पण और उत्साह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर बोलते हुए, टीआरआई उत्तराखंड के समन्वयक राजीव कुमार सोलंकी ने कहा, ष्हम इस आयोजन की सफलता के लिए हमारे राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी हैं। एथलीटों द्वारा प्रदर्शित उत्साही भागीदारी और खेल भावना ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया है। हम अपने आदिवासी युवाओं को पोषित करने और प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में इस तरह के और आयोजन करने का प्रयास करेंगे। महोत्सव में अपर निदेशक योगेंद्र रावत सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *