Tue. Jan 7th, 2025

हार के डर से भाजपा बौखला गईः नवप्रभात  

विकासनगर,। हरबर्टपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिल्ला का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस नेताओं में भारी गुस्सा है। इसी बीच कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक पर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि हरबर्टपुर में भाजपा ने अनैतिक कार्य कराया है। उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला हो कांग्रेस हर्बटपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिल्ला का नामांकन जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर निरस्त कर दिया गया है, जिससे वह चुनावी मैदान से बाहर हो गई है, लेकिन अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है, जिसमें आगामी 7 जनवरी को निर्णय आना है।
ऐसे में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी हार के डर से इस तरह के कृत्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा ने सत्ता के नशे में 14 से अधिक कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करवाए हैं, जिसका जवाब जनता खुद इस चुनाव में देगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि हमें 7 जनवरी का समय उच्च न्यायालय में मिला है और हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। चुनाव जनता के समर्थन से लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने (बीजेपी) पहले सीट ओबीसी की, तब आपको कोई आपत्ति नहीं थी, फिर आपने परिस्थिति देखकर सीट को ओबीसी महिला करा दिया। अगर ऐसे में भी आपका उम्मीदवार नहीं जीत रहा है, तो दूसरे उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने के लिए बीजेपी ने अनैतिक रूप से प्रशासन का सहारा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *