Wed. Jan 15th, 2025

जीवन का उद्देश्य रक्तदान महादान का होना चाहिएः वृक्षमित्र डॉ सोनी

देहरादून,। मानव जीवन का धरती में आने का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की सेवा करने का होना चाहिए। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जहां शिक्षा, प्रकृति को बचाने के लिए कार्य करते हैं वहीं मानव सेवा के लिए ततपर रहते हैं। डॉ सोनी के सौजन्य से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय ब्लड बैंक में अपने साथी शिक्षक सुशील कुमार कांदली प्रवक्ता हिंदी राइका मरोड़ा सकलाना से रक्तदान करवाकर तीन सौ पंचास मिली लीटर खून का जरूरत मंद लोगों के लिए दान किया। सुशील कांदली ने कहा यह मेरा पांचवे बार का रक्तदान हैं मेरे द्वारा समय समय पर रक्तदान किया जाता हैं यह सीख मुझे वृक्षमित्र डॉ सोनी से मिली कि हमें निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं डॉ सोनी ने कहा हमारा धरती में आने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम एक दूसरे की सेवा कर सके उन्होंने जन जन से अपील की खून का बनना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसका समय पर दान करना चाहिए ताकि हमारे छोटे प्रयास से किसी की जान बच सके। ब्लेड बैंक चिकित्सालय द्वारा एक एक जूट का बैंग भी दिया गया। डॉ सना उमर, डॉ नितेश गुप्ता, किरन सोनी, तन्नू, आशीष खाली, दीपक जगवाण, गणेश गोदियाल, अमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *