जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान-400 से अधिक ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ्
रुद्रप्रयाग,। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की न्याय पंचायत मयकोटी राइंका मयकोटी में बहुउद्देशीय शिविर “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विभागीय स्टालों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मौके पर ही आवेदन, शिकायत एवं समस्याओं का निस्तारण किया गया।
शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज व ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग की ओर आयुष्मान आरोग्य शिविर, राजस्व विभाग, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया। शिविर के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, आधार से संबंधित सेवाएं, विभिन्न प्रमाण पत्रों (आय, जाति, निवास) के आवेदन, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण, राशन कार्ड केवाईसी, एलपीजी केवाईसी, स्वरोजगार एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया। शिविर में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत 9 विवाह पंजीकरण भी संपन्न कराए गए, वही 30 परिवार रजिस्टर, 25 आधार कार्ड, 1 स्थाई निवास, 4 कृषि संबंधित प्रमाण पत्र तथा 1 जन्म तथा 1 मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ ही लगभग 400 से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान बाल विकास विभाग की ओर से तैयार की गई किटों का छात्राओं को वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं आवेदन प्रक्रियाओं की जानकारी ग्रामीणों को मंच के माध्यम से दी तथा ग्रामीणों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) तथा यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने को लेकर ‘भूदेव मोबाइल एप’ डाउनलोड करने की भी प्रक्रिया से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने आमजनमानस से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने 30 से अधिक समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी, जिसमें से 23 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने राइंका मयकोटि का नामकरण श्याम शास्त्री के नाम पर करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने उक्त संबंध में ग्रामीणों को बताया कि ये प्रस्ताव शासन को पूर्व में भी प्रेषित किया गया है तथा उन्होंने ग्रामीणों को पुनः शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास झाड़ियों की अधिकता के कारण जंगली जानवरों के खतरे की समस्या रखी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल झाड़ी कटान के निर्देश दिए। गांव के सीसी मार्गों पर अत्यधिक फिसलन होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उक्त मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार चुना (लाइम) डलवाने के निर्देश दिए, जिससे मार्ग सुरक्षित बनाए जा सकें। ग्रामीणों ने गांव में कचरा निस्तारण व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने का भी आग्रह किया गया। साथ ही कृषि भूमि में जंगली जानवरों द्वारा फसल क्षति की शिकायत रखते हुए प्रभावित भूमि पर घेरबाड़ (फेंसिंग) किए जाने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त गांव में जिला पंचायत, विधायक निधि एवं उरेड़ा के माध्यम से स्थापित सोलर लाइटों के शीघ्र खराब हो जाने की शिकायत दर्ज की गई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) कोयाय पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों में तीन दिवस के भीतर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से सोलर लाइटों का निरीक्षण कराकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीएम प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद के दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 27 न्याय पंचायतों में निरंतर उद्देश्यपरक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का प्रमुख उद्देश्य प्रशासन को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुनना तथा उनका शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में प्रतिभाग करें, अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखें तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ऐश्वर्या रावत, जिला पंचायत सदस्य संपन्न नेगी, ग्राम प्रधान बावई शालिनी देवी, पूर्व ग्राम प्रधान मयकोटी अमित प्रताली, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी अगस्त्यमुनि सोहन सिंह सैनी, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, पुलिस उपाध्याय प्रबोध घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा , प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ विनोद भास्कर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजनी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।