भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने सीएम को दिया 15 सूत्रीय मांग पत्र
उत्तरकाशी,। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांकरी विंटर फेस्टिवल में यमुनोत्री विधान सभा को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान के अनुरोध पर यमुनोत्री विधानसभा को वषों से पूर्व की मांग को पूरी कर डांडगांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय बड़कोट तक सड़क एवं मोटर पुल निर्माण की घोषणा की है।
श्री चैहान ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम गंभीर है और मुख्यमंत्री ने हमारे जिले के अंतिम छोर पर पहुंचकर एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे अनेक योजनाओं को धरातल में उतारा जायेगा और यह युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और विजन से ही संभव है। उन्होंने कहा कि अगर, पर्यटन की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया तो यह न केवल रोजगार का सृजन करेगा, बल्कि क्षेत्र से पलायन को पूरी तरह से रोकने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे रोजगार, शिक्षा और अस्पताल को लेकर उन्होंने फोकस किया है और यमुनोत्री को विकास की दौड़ मे आगे लाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान विधायक पुरोला दुर्गेश लाल,जिलापंचायत के अध्यक्ष रमेश चैहान,जिला अध्यक्ष नागेंद्र चैहान जी,राज्यमंत्री जगत चैहान ,जिला प्रभारी नवीन ठाकुर,पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा,पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व विधायक मालचंद,जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चैहान, हरिमोहन समेत भारी संख्या में मौजूद रहे है।