Tue. Dec 24th, 2024

सितारगंज पुलिस ने स्मैक के साथ दबोचा तस्कर

मुृजाहिद अली

सितारगंज। पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त अभियान के तहत जिले में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज बीर सिंह के पर्यवेक्षण में रविवार को चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम शीशम बाग कल्याणपुर में पुरानी चौकी के पास बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल में संदिग्ध अवस्था में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर रोड पर कश्मीरी फार्म की ओर भागने लगा जिसका पीछा कर लगभग 50 मीटर मीटर की दूरी पर पकड़ लिया इसकी तलाशी में तारा छाप तंबाकू की पन्नी के अंदर 17.55 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामद की अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आधार पर उस व्यक्ति को धारा एनडीपी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली मे 283/2021 धारा 8/22/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त अपना नाम भजन सिंह निवासी पासैनी थाना नानकमत्ता बताया से पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट कांस्टेबल दिनेश यादव केसर सिंह आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *