Sun. Dec 22nd, 2024

अमिताभ बच्चन ने भी गणपति को जोरदार स्वागत किया, सोनू सूद सहित इन सेलेब्स ने दी फैन्स को गणेश उत्सव की बधाई

नई दिल्ली, देशभर में आज गणेश उत्सव की धूम है, देवा की भक्ति के रंग में बॉलीवुड के सितारे भी रंगे हुए नजर आ रहे हैं। बॉलावुड सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़ कर इस साल भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं वरुण धवन सहित कुछ सितारे अपने फैन्स को इस दिन शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धारा 144 लागू कर दी है। जिसके तरह के तय सीमा से ज्यादा लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते हैं। सितारों ने भी कोरोनो प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते गणपति उत्सव मनाने का फैसला किया है। इसके तहत ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन सहित कई सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी की बधाई सोशल मीडिया पर दी है।

सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी गणपति को जोरदार स्वागत किया है। बिग बी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गणेश जी की हाथ जोड़कर अराधना करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरेया !!!’

फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर फैन्स को इस पर्व की बधाई दी और लिखा,  ‘हर नई शुरुआत के लिए, आशा है कि गणपति बप्पा आप और आपके परिवार पर सभी प्यार और समृद्धि की वर्षा करें। सुरक्षित रहें और घर पर रहकर अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाएं! हैप्पी #गणेशचतुर्थी!’

सारा अली खान ने भी भगवान गणपति की प्रतिमा के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें वो देवा का आशीर्वाद लेते नजर आ रही हैं।

वहीं, अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। एक्टर ने लिखा है ‘भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य। आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें। गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी’।

सोनू सूद भी बप्पा के भक्त हैं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोट शेयर कर फैन्स को शुभकमनाएं दी हैं।

कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी आज रीलिज हो रही है। इस मौके पर कंगना ने बप्पा का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *