दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल महारैली को लेकर कांग्रेसियों ने कमर कसी
ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सितंबर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल महारैली के लिए कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं ने बैठक कर महारैली में शिरकत करने पर रणनीति बनाई। वक्ताओं ने महारैली के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।
बुधवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष परवादून अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जो केंद्र की भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ पूर्णतया एकजुट होकर उनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है। राहुल गांधी देश और सरकार में बैठे तानाशाही एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं को बेरोजगार युवाओं के भविष्य की चिंता है। जिस प्रकार भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है और उनकी नौकरियों में सेंध मारी की है, ये भाजपा के चाल चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली महारैली में ऋषिकेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सर्व सम्मति से पार्षद जगत नेगी को महानगर कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष एवं इमरान सैफी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस मौके पर आशीष नौटियाल, अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, जगत नेगी, भगवान पंवार, मधु मिश्र, योगेश शर्मा, परमेश्वर राजभर, प्यारेलाल जुगलान, मनीष जाटव, बीएस पयाल, जयपाल बिट्टू, राजेंद्र कोठरी, अभिषेक शर्मा, गौरव राणा, अशोक शर्मा, रामकुमार भतालिया आदि उपस्थित रहे।