जिलों के पुनर्गठन से होगा सर्वांगीण विकासः चैहान
-
देहरादून भाजपा ने राज्य मे नये जिलों के गठन को लेकर सरकार की योजना को बेहतर और स्वागत योग्य कदम बताया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नये जिलों के पुनर्गठन की मंशा को उन्होंने सकारात्मक और राज्य के विकास मे दूरगामी कदम बताया। उन्होंने कहा की इससे राज्य का सर्वांगीण विकास होगा। चैहान ने कहा की सीएम ने जिलों के पुनर्गठन के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा की बात की है और निश्चित रूप से लम्बे समय से चली आ रही मांग मूर्त रूप लेगी। चैहान ने कहा की भाजपा ने 2011 मे भी 4 जिलों के पुनर्गठन का शासनादेश किया था, लेकिन कांग्रेस ने इस बहु प्रतीक्षित मांग को ठंडे बस्ते मे डाल दिया था। एक बार सीएम धामी ने लोगों की वर्षों की मांग को सुनने का मन बनाकर एक बेहतरीन निर्णय लिया है।