Wed. Dec 25th, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनेगा मेजर ध्यान चंद का जन्मदिवस

टिहरी  मेजर ध्यान चन्द हॉकी के जादूगर के जन्म दिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें समस्त विकासखण्डों में खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं, जिसमें विकासखण्ड चम्बा में बैडमिन्टन प्रतियोगिता स्थान बहुउद्देशिय हॉल, विकास भवन, नई टिहरी विकासखण्ड कीर्तिनगर में कबड्डी प्रतियोगिता रामलीला ग्राउण्ड कीर्तिनगर देवप्रयाग रा०ड०का हिण्डोलाखाल में बैडमिन्टन प्रतियोगिता, नरेन्द्रनगर- रा०इ०का० फकोट में कबड्डी प्रतियोगिता, जाखणीधार- रा०इ० का० जाखणीधार में कबड्डी प्रतियोगिता, जौनपुर-रा०ड०का० थत्यूड में एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रतापनगर- रा०३० का प्रतापनगर में कबड्डी प्रतियोगिता, श्रीलधार-रा०ड०का छाम में कबड्डी प्रतियोगिता भिलंगना – रा०इ० का० घुमेटीचार में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से 29 अगस्त, 2022 को खेलों के माहौल को सृजित करने के उद्देश्य से पूरे जनपद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *