विधायक टी राजा के विवादित बयान के खिलाफ दून में मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन
देहरादून, हैदाराबाद के विधायक टी राजा के विवादित बयान के खिलाफ दून में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने टी राजा की विधानसभा सदस्यता रद्द करने और कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई, एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन में पैगंबर मौहम्मद साहब के लिए विवादित टिप्पणी करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान और जिलाध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी ने कहा की नुपुर शर्मा व टी राजा जैसे लोग समाज में घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सरकारों को नजीर पेश करनी चाहिए। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा की अपशब्दों का प्रयोग केवल अशोभनीय ही नही असहनीय भी है। केंद्र व राज्य सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे। शहर काजी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी ने दुआ कराकर धरने का समापन किया। इस दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, अजीमुस्शान, कारी अकरम, अर्जेतशा सद्दाम कुरैशी, आसिफ हुसैन, सद्दाम कुरैशी, गुफरान अहमद, शाकिब कुरैशी, मास्टर खालिक, मुदस्सिर कुरैशी, मेहताब कुरैशी, मसूरी अध्यक्ष अकरम खान, मुफ्ती मेहबूब, मोलाना हासिम उमर, अय्यूब हसन, मोहम्मद अकरम, राशिद अली, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मफ कलीम, मोहम्मद समशुद्दीन, दानिश कुरैशी, मोहम्मद शहनवाज आदि मौजूद रहे।