फोन भूत का बनेगा सीक्वल
गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फोन भूत शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की रिलीज लंबे समय से टलती आ रही थी। फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ में फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म के आखिर में निर्माताओं ने इसका सीच्ल बनाने की भी घोषणा कर दी है।
फिल्म फोन भूत में जैकी श्रॉफ ने तांत्रिक आत्माराम का किरदार निभाया है। आत्माराम ईशान और सिद्धांत के किरदार गुल्लू और मेजर को मारना चाहता है। फिल्म में आत्माराम बार-बार अपने भरोसेमंद साथी जॉनी दुश्मन का जिक्र करता है। हालांकि, फिल्म में जॉनी को पर्दे पर एक भी बार नहीं दिखाया गया। फिल्म के आखिर में इसके सीच्ल की घोषणा की जाती है जो कि जॉनी पर आधारित होगी।यानी कि अगले भाग में जॉनी और गुल्लू-मेजर की टक्कर होगी।
दिसंबर, 2020 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। वेब सीरीज मिर्जापुर के निर्देशक गुरमीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने इसकी कहानी लिखी है। कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट को खत्म करने में देर होती रही और आखिरकार 4 नवंबर को यह फिल्म पर्दे पर रिलीज हो सकी। फिल्म के सीच्ल के रिलीज डेट की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फोन भूत दो दोस्तों, एक भूत और एक विलेन की कहानी है। फिल्म में ईशान और सिद्धांत के करिदारों को भूत दिखते हैं। इससे वो भूत पकडऩे का व्यापार फोन भूत शुरू करते हैं। इस व्यापार में उनकी मदद कैटरीना का किरदार रागिनी करती है। रागिनी खुद एक भूत है। वहीं, जैकी का किरदार एक तांत्रिक है, जो भूतों को मोक्ष दिलाने के नाम पर बोतल में बंद कर देता है। वह फोन भूत को भी खत्म करना चाहता है।
फोन भूत के अलावा इन कई चर्चित फिल्मों के सीच्ल की घोषणा हो चुकी है जिनका दर्शकों को इंतजार है। सितंबर में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीच्ल की घोषणा भी फिल्म के साथ की गई थी। अल्लू अर्जुन की चर्चित फिल्म पुष्पा 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर आई थी। वहीं 18 नवंबर को आ रही अजय देवगन की दृश्यम के सीच्ल का सभी को इंतजार है।