Mon. Dec 23rd, 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 5800 स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन

देहरादून ।  राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 5800 स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमे देश और विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता भारत के प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं से सीधा संवाद किया गया। इसी निमित युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा कैंट विधान सभा की यमुना कॉलोनी में ऑफिसर क्लब में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में 500 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी एवं युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट जी रहे। नमो नव मतदाता सम्मेलन में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा भंडारी और कोमल पुंडीर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री राजेश रावत ने किया और कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा महानगर महामंत्री तरुण जैन ने किया ।इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश स्टडी सर्किल की संयोजक प्रगति रावत, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, अंजू बिष्ट, शेखर नौटियाल, विनोद रावत, पार्षद संजय सिंघल, युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष राघव दीवान, चंद्र सागर उनियाल, हिमांशु गोगिया, वैशाली बंसल, प्रदीप रावत, प्रवीण नेगी, आकाश सिंह, देव आशीष, आदित्य नौटियाल, ईशा सूद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *