Tue. Dec 24th, 2024

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक ने उत्तराखंड में खोली नई शाखा

देहरादून। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (उत्कर्ष एसएफबीएल) ने आज उत्तराखंड राज्य के श्रीनगर में अपनी नई शाखा की शुरू की। इस नई शाखा की शुरूआत से, उत्तराखंड में कुल शाखाओं की संख्या 26 और देश भर में कुल संख्या 966 तक पहुंच गई है।
नई शाखा की शुरूआत के अवसर पर बोलते हुए उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ गोविंद सिंह ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि हमारे बैंकिंग नेटवर्क का विस्तार श्रीनगर के उस खूबसूरत स्थल पर हो रहा है जहां सूरज की रोशनी नई संभावनाएं लेकर आती है। हम अपने पूरे समर्पण के साथ उत्तराखंड के लोगों के लिए तमाम तरह की वित्तीय सेवाएं लेकर आए हैं। इस नए बैंकिंग आउलेट के खुलने का लाभ सिर्फ स्थानीय लोगों तक सीमित न होकर आर्थिक विकास, वित्तीय सहभागिता में भी महत्वपूर्ण होगा जिससे स्थानीय जनता को संबल मिलेगा। यह राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम इस विस्तार के साथ पूरे राज्य में आर्थिक समृद्धि लाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *