Tue. Dec 24th, 2024

बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा समेत तीन गिरफ्तार

देहरादून। रेलवे स्टेशन में दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पलटन बाजार बंद करा दिया। उसके बाद घंटाघर पर सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ी। घंटाघर पर इस प्रदर्शन करने के कारण जाम की स्थिति बन गई।
प्रदर्शन कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हिंदू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को हटाए जाने की मांग की। फिलहाल मौके पर एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल मौजूद है और पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानने को तैयार नहीं हैं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई है और इस मामले में पुलिस प्रशासन से बात की जा रही है। उन्होंने मामले में जल्द विकास वर्मा की रिहाई की मांग की।
बता दें कि, बीते रोज गुरुवार की रात दून रेलवे स्टेशन पर एक लड़की और युवक के बीच कुछ नोकझोंक होती देख मौके पर मौजूद आरपीएफ ने पूछताछ की। पता चला कि लड़की नाबालिग है और यूपी के बदायूं थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। लड़की घर में किसी को बताए बिना देहरादून पहुंची थी। लड़की के परिजनों और संबंधित थाना पुलिस से भी संपर्क किया गया।
पुलिस की ओर से बताया गया कि इस दौरान किसी ने ये सूचना दी कि ये मामला विभिन्न समुदाय का है। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। नोकझोंक के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने वहां खड़ी एक-दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पथराव करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू किया। इस पूरे मामले में 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर दूसरे समुदाय की किशोरी से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने पीट दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा। घटना में पुलिस की गाड़ी समेत कुछ निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
जानकारी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले का एक युवक सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। गुरुवार शाम बदायूं से एक किशोरी दून रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उक्त युवक उससे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसकी जानकारी पाकर इकट्ठा हुए एक समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना दूसरे समुदाय के लोगों को मिली तो वो भी एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में कुछ निजी वाहनों के साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
एसएसपी अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पत्थरबाजी की वीडियोग्राफी की और मौके से पत्थर कब्जे में लिए जिन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। एसएसपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *