पावरअप मनी ने सीरीज-ए राउंड में 12 मिलियन डॉलर जुटाए
देहरादून,। म्यूचुअल फंड सलाह देने वाली वेल्थटेक प्लेटफॉर्म पावरअप मनी ने आज घोषणा की कि उसने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में 12 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व पीक एक्सवी ने किया, जबकि मौजूदा निवेशकों एक्सेल, ब्लूम वेंचर्स और केएई कैपिटल ने अपने पहले के निवेश पर भरोसा जताते हुए दोबारा निवेश किया। इसके अलावा 8आई वेंचर्स और डेवसी का समर्थन भी इस राउंड में जारी रहा। यह फंडिंग कंपनी द्वारा 7।2 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाने के महज छह महीने बाद आई है।
पावरअप मनी ऐप यूज़र्स को अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की मुफ्त समीक्षा करने और उसकी सेहत व प्रदर्शन का आकलन करने की सुविधा देता है।लॉन्च के महज आठ महीनों के भीतर इस प्लेटफॉर्म से 5 लाख से ज्यादा यूज़र जुड़ चुके हैं और यह फिलहाल 65,000 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को ट्रैक कर रहा है। इससे प्लेटफॉर्म के प्रति शुरुआती यूज़र एंगेजमेंट और भरोसे का मजबूत संकेत मिलता है। पावरअप मनी की प्रमुख पेशकश पावरअप एलीट ऐप के ज़रिये 999 की वार्षिक फीस पर पर्सनलाइज़्ड म्यूचुअल फंड सलाह प्रदान करती है। यह सब्सक्रिप्शन खास तौर पर गंभीर निवेशकों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें फंड चयन, पोर्टफोलियो रिव्यू, री-बैलेंसिंग, एसेट एलोकेशन और संस्थागत स्तर के रिसर्च पर आधारित एंड-टू-एंड पोर्टफोलियो मार्गदर्शन शामिल है। लॉन्च के बाद से पावरअप एलीट से 25,000 से अधिक पेड मेंबर्स जुड़ चुके हैं और यह भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली सब्सक्रिप्शन-आधारित म्यूचुअल फंड सलाह सेवाओं में शामिल हो गया है। पावरअप मनी के संस्थापक और सीईओ प्रतीक जिंदल ने कहा, “उच्च गुणवत्ता और निष्पक्ष म्यूचुअल फंड सलाह किसी खास वर्ग तक सीमित नहीं होनी चाहिए।