Sun. Dec 22nd, 2024

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर बुरा फंसीं, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली, अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना कब्जा कर लिया है। वहां से आ रही तस्वीरें और वीडियो काफी दिल देहला देने वाले हैं। भारत की राजनीतिक हस्तियों के अलावा फिल्मी हस्तियां भी अफगानिस्तान के हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने तक की मांग हो रही है।

दरअसल स्वरा भास्कर ने तालिबानियों की तुलना भारत के हिंदूत्व से की। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग करने के बाद ट्विटर पर ‘Arrest Swara Bhasker’ ट्रेंड कर रहा है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’

jagran

अपने इस ट्वीट के बाद से स्वरा भास्कर जमकर ट्रोल हो रही हैं। Hopping Bug नाम के ट्विटर लिखा,

#ArrestSwaraBhasker #ArrestSwaraBhasker स्वरा भास्कर को गिरफ्तार कर अफगानिस्तान भेज देना चाहिए ताकि वह तालिबानियों की मेजबानी कर सके। तब वह भारतीय और तालिबानियों के बीच अंतर जान पाएंगी। आज हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री में अशिक्षा उसी स्तर पर है।’

hari choudhary नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘क्या कोई उनके (स्वरा भास्कर) खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकता है। #ArrestSwaraBhasker’Hindunews456 ने लिखा, #ArrestSwaraBhasker हमारे धर्म को बदनाम करने, झूठे आरोप लगाने, सोशल मीडिया पर जनता के बीच नफरत और गुस्सा फैलाने और लोगों की धार्मिक और वैचारिक भावनाओं को आहत करने के लिए गिरफ्तार हों।’

इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे हैं। तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है। 15 अगस्त को तालिबान ने राजधानी काबुल पर धाबा बोला और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। कब्जे से पहले राष्‍ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए थे। पूरे देश में कब्जा करने के बाद तालिबानियों की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें वह देश की संपत्ति का इस्तेमाल करते दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *